रांची: झारखंड में 38 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान 20 नवंबर को खत्म हुआ, जहां 68.45 फीसदी मतदान हुआ। राज्य के 81 सीटों पर हुए चुनाव को लेकर कई सर्वे किये गए। प्रमुख एजेंसी द्वारा किये गए एग्जिट पोल ने और सस्पेंस बढ़ा दिया है। तीन प्रमुख सर्वे एजेंसी एनडीए को बहुमत बता रही है तो तीन अन्य एजेंसी अपने एग्जिट पोल में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार की सत्ता वापसी तय बता रही है।
गिरिडीह में JMM और BJP समर्थकों के बीच मारपीट, फर्जी वोटिंग को लेकर हुआ बवाल
एक्सिस-मइ-इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को 17 से 27 सीटें मिल रही है तो हेमंत के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही इंडिया गठबंधन को 49 से 59 सीट मिलते हुए बताया गया है जबकि अन्य को 1 से 6 सीट दिया गया है। सी वोटर्स के एग्जिट पोल में एनडीए को 36, इंडिया गठबंधन को 26 और अन्य को 19 सीटें मिलती हुई दिखाई गई है।
अस्पताल के बाथरूम में पैदा हुआ बच्चा, नर्स को बुलाते रहे परिजन, नवजात को ले भागा कुत्ता
टाइम्स नाउ जेवीसी के सर्वे में एनडीए को 40-45, इंडिया अलाइंस को 30-40 और अन्य को 0-1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। चाणक्या ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 45 से 50, इंडिया अलाइंस को 35 से 38 और अन्य को 03 से 05 सीट आने की संभावना जताई है। जी टीवी ने अपने सर्वे में एनडीए को 36 से 41, इंडिया अलाइंस को 39 से 44 सीट मिलने का अनुमान लगाया है।
पटना में सेक्स रैकेट का खुलासा, महिला बोली- पति ने ही देह व्यापार में धकेला
मैट्रिज के एग्जिट पोल में एनडीए 42-47 सीट , इंडिया अलाइंस 25-35 सीट के बीच ला सकती है वही अन्य को 01-04 सीट दिया गया है। पी मार्क के सर्वे में एनडीए को 31-40 और इंडिया अलाइंस को 37-47 सीट दी गई है। पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल में एनडीए 44-53 सीट, इंडिया गठबंधन 25-37 सीट और अन्य 05-09 सीट के बीच ला सकती है। दैनिक भास्कर ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 37-40 सीट, इंडिया अलाइंस को 36-39 सीट और अन्य को 0-2 सीट मिलते हुए दिखाया है।