रांची: मकर संक्रांति के दिन लोहरदगा सीट से आजसू की उम्मीदवार रही नीरू शांति भगत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। झारखंड आंदोलनकारी रहे और पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत के आजसू से इस्तीफा देने के बाद आर्यन कुमार नाम के युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
हजारीबाग के बड़कागांव में अवैध खनन के दौरान हादसा, दो की मौत
नीरू शांति भगत ने इसको लेकर लोहरदगा के सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। इसकी एक कॉपी जिले के एसपी और राज्य के डीजीपी को भी भेजी गई है। आर्यन कुमार नाम के युवक ने अपने पोस्ट में नीरू शांति भगत को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कही थी जिसका मकसद उनकी छवि को धूमिल करना है। इस मामले पर नीरू शांति भगत ने कहा कि वो लंबे समय से राजनीतिक सामाजिक जीवन में रही है। ऐसे पोस्ट से उनके और उनके परिवार के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया गया है, ये एक आंदोलनकारी के परिवार के खिलाफ सोची समझी साजिश है। पुलिस को इस मामले में कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।