Chatra : बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है । मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बीजेपी उम्मीदवार कालीचरण सिंह को बरवाडीह में उस वक्त उल्टे पांव लौटना पड़ा जब स्थानीय लोगों ने उनसे पीएम मोदी और पुराने सांसद सुनील सिंह के काम काज का हिसाब मांगा । भारी विरोध को देखते हुए कालीचरण सिंह वापस लौट गए ।
देखिए कालीचरण का Video
#Chatra में बीजेपी प्रत्याशी #कालीचरणसिंह को वोटर्स ने क्यों लौटा दिया उल्टे पांव ..देखिए
@BJP4India @singhkalibjp @BJP4Jharkhand @KNTripathiJH @JmmJharkhand @HemantSorenJMM @BhoktaSatyanand pic.twitter.com/FYUZPZo1dy
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 19, 2024
काचीलचरण सिंह ने किया वादा तो बिफर गई जनता
माथे पर तिलक लगाए और समर्थकों के साथ घिरे कालीचरण सिंह को Chatra में उस वक्त कुछ समझ नहीं आया कि जनता की बातों का क्या जवाब दें । बरवाडीह के मगरा में बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्होंने जैसे ही गांव में दाखिल होने की कोशिश की तो स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और दस सालों का हिसाब मांगना शुरु कर दिया। कालीचरण सिंह ने जैसे ही कहा कि बरवाडीह में रेलवे फाटक और अंडर ग्राउंड पास बनाया जाएगा तो लोगों ने पूछा कि इतने दिनों तक क्यों नहीं हुआ काम । दस सालों से बीजेपी क्या कर रही थी । लोगों ने कालीचरण सिंह और सुनील सिंह के साथ-साथ पीएम मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिए । समर्थकों ने भी जयश्रीराम के नारे लगाए और भीड़ पर हावी होने की कोशिश की अंततः कालीचरण सिंह को वापस लौटना पड़ा ।
कालीचरण सिंह को देना पड़ रहा है सुनील सिंह का हिसाब
चतरा में इस बार बीजेपी ने पुराने सांसद सुनील सिंह को टिकट काट नए प्रत्याशी को चुनावी मैदान में खड़ा किया है लेकिन कई इलाकों में उनके विरोध की खबरें आ रही हैं । खासतौर से लातेहार में लोगों के मन में गुस्सा है । इसी को लेकर बरवाडीह में बीजेपी प्रत्याशी और स्थानीय वोटर्स आमने-सामने हो गए । हांलाकि कालीचरण सिंह स्थानीय उम्मीदवार हैं लेकिन जिस तरह से बरवाडीह में विरोध हुआ उसे देखते हुए वोटिंग के दिन असर पड़ सकता है ।
Chatraमें इस बार नतीजे चौंकाने वाले ?
चतरा में इस बार कांग्रेस ने के एन त्रिपाठी को टिकट दिया है। जबकि कुल बाइस उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। निर्दलीय प्रत्याशी श्री राम डाल्टन और अभिषेक सिंह भी लोगों के जेहन में घर चुके हैं । चतरा में दो बार से बीजेपी की ही जीत हो रही है ।
मणिपुर में मारा गया झारखंड का मजदूर, गोड्डा के श्रीराम हांसदा जातीय हिंसा के शिकार, दो झारखंडी घायल
मणिपुर में मारा गया झारखंड का मजदूर, गोड्डा के श्रीराम हांसदा जातीय हिंसा के शिकार, दो झारखंडी घायल