रांची : सदर थाना के पूर्व थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत पर संकट और बढ़ गया है। एससी-एसटी थाने में लक्ष्मीकांत के साथ सब इंस्पेक्टर और एएसआई पर आदिवासी महिलाओं के साथ गाली-गालौज करने और जातिसूचक शब्दों के संबोधन को लेकर केस दर्ज किया गया है। केस शांतिनगर, गढ़ टोली निवासी महिला मीणा देवी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। हालांकि इस मामले का अनुसंधानक सदर थाना के एक दारोगा को ही बनाया गया है।
शिकायतकर्ता महिला के अनुसार वह जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा और निर्माण को लेकर 22 फरवरी को सदर थाना गई थी, वहां सदर थाना की पुलिस ने कहा कि आपलोग घर जाईये, काम रूक जाएगा। विवादित स्थल पर जाने के बाद महिला ने देखा कि वहां काम नहीं रूका है। इसके बाद थाना द्वारा पीसीआर को भेजा गया। घटनास्थल पर विवाद बढ़ने पर पुलिस जबरन कुछ लोगों को वहां से लेकर थाना पहुंची। शिकायतकर्ता महिला जब थाना पहुंची, तो उन्होने देखा कि अवैध कब्जा करने वाले दलाल पहले से सदर थाना में है। तक शिकायतकर्ता महिला के सदर थाना पहुंचते ही तत्कालीन थानेदार लक्ष्मीकांत, वहां तैनात दारोगा, एएसआई गाली- गलौज कर महिला से अभद्र व्यवहार करने लगे, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।
इस मामले को विधानसभा में मांडर से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने उठाया था, उसके बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर किया और विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा कर दी।