दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार आवास में एनडीए की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा के साथ एनडीए के सभी बड़े नेता शामिल है। बैठक में शामिल होने के लिए एक गाड़ी में साथ बैठक पहुंचे नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे। इस बैठक में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया से सांसद चुने गए जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, आएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी बैठक में मौजूद है। इस बैठक में एनडीए की सरकार बनने को लेकर फैसला लिया जाएगा।
Champai Soren और Kalpana Soren इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए, CM बोले- किसी को चुनाव में नहीं मिला बहुमत
इस बैठक में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार पटना से तेजस्वी यादव के साथ एक ही फ्लाइट में बैठकर आये थे। जिसका वीडियो सामने आने के बाद नीतीश कुमार को लेकर कई कयास लगाये जा रहे थे। बैठक में शामिल होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “एकदम स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और हम पहले से ही उनका समर्थन कर रहे हैं, आज भी करते हैं। जहां PM मोदी रहेंगे वहां हम रहेंगे।”वही जयंत चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार से प्रेरित होकर ही वो एनडीए में आये थे। उन्होने कहा कि उन्हे नीतीश कुमार से बहुत कुछ सीखना है
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा उन्हें राज्य सरकार से मुक्त करने के प्रस्ताव पर कहा, “चुनावी हार सामूहिक जिम्मेदारी है। तीनों पार्टियों ने चुनाव में मिलकर काम किया था। वोट शेयर देखें तो मुंबई में महायुति को दो लाख से ज्यादा वोट मिले। हार के कारणों की ईमानदारी से समीक्षा की जाएगी। पिछले दो सालों में सरकार ने राज्य में कई अच्छे फैसले लिए हैं। मैं जल्द ही देवेंद्र जी से बात करूंगा। हमने पहले भी साथ मिलकर काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। हम विपक्ष के झूठे दावों का मुकाबला करने में सामूहिक रूप से विफल रहे हैं।”