डेस्क: दिवालिया हो चुके अनिल शर्मा की आम्रपाली ग्रुप को लेकर चौकानी वाली जानकारी सामने आई है। अनिल शर्मा के साथ नेता, अधिकारी और प्राधिकरण के अफसर की गठजोड़ ने जो काली कमाई खपाने का नेटवर्क बनाया था वो सामने आ चुका है।
लोहरदगा से संदिग्ध आतंकी शाहबाज गिरफ्तार, ATS और दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रहे आम्रपाली प्राजेक्ट को लेकर सबसे चौकानी वाली जानकारी ये निकलकर सामने आई है कि आम्रपाली ग्रुप के 3000 से ज्यादा फ्लैट्स के मालिकों का अबतक अता-पता नहीं चला है। आम्रपाली के रिकार्ड के अनुसार ये सारे फ्लैट बिक चुके है लेकिन कोई भी आवंटी इन फ्लैट को लेने नहीं आया। नोएडा ऑथोरिटी के अधिकारियों और नेताओं का सिंडकेट ने काली कमाई कैसे इन फ्लैट्स में खपाये से इससे पता चलता है कि 3000 से ज्यादा फ्लैट बेनामी निकले।
RJD नेता और पूर्व मंत्री आलोक मेहता के ठिकानों पर ED की रेड, 85 करोड़ के लोन फ्राड का मामला
जिनके नाम ये फ्लैट लिये गए थे वो चुप्पी साधे बैठे हुए कोई भी दावें करने नहीं आ रहा है ये बताता है कि अनिल शर्मा ने नेता-अफसर के काली कमाई को कैसे आम्रपाली के प्रोजेक्ट में खपाया। आम्रपाली ग्रुप के दिवालिया होने के बाद सुप्रीम कोर्ट अब इस पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी कर रही है इस वजह से अपनी काली कमाई इन्वेस्ट करने वाले नेता-अफसर करीब 3200 फ्लैट्स को लेने नहीं आये क्योकि बड़ी मात्रा में इसमें कैश और काली कमाई लगाई गई थी। अब इन सभी फ्लैट्स को नीलाम किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आम्रपाली बिल्डर्स की परियोजनाओं में एनबीसीसी की ओर से पूरा किए गए फ्लैटों का यदि उनके खरीदार कब्जा नहीं लेते तो इन फ्लैटों की बुकिंग रद्द कर उन्हें दूसरे लोगों को बेच दिया जाएगा।