डेस्क : अगर आप अपनी कार से बाहर निकल रहे है तो सावधान हो जाए। आपके आस पास ऐसे बादमाश हो सकते है जो आपके और आपके परिवार के साथ कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। झारखंड से जुड़े एक परिवार के साथ दिल्ली एनसीआर में एक ऐसी की वारदात हुई जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे। आपके मोबाइल पर ही फ्रॉड की नजर नहीं है बल्कि आपने गतिविधियों पर भी बदमाशों ने अपनी नजर लगा रखी है।
सबसे सुंदर साध्वी कही जाने वाली हर्षा रिछारिया की हकीकत जान हो जाएंगे हैरान, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब हो रहा है वायरल
दरअसल, मूल रूप से यूपी के आगरा के रहने वाले परिवार जिनका झारखंड से भी पारिवारिक रिश्ता है उनके साथ शनिवार को एक ऐसी ही घटना हुई। मीडिया संस्थान से जुड़े आशीष अपने पिता को लेकर हरियाणा के फरीबाद से द्वारिका जा रहे थे। आशीष अपने पिता को लेकर मेडिकल वजहों से द्वारिका जा रहे थे तब बदरपुर बॉडर के तुकलकाबाद में उनकी कार का बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा करना शुरू किया। दोनों बदमाश बार बार कार की ओर इशारा कर रहे थे, और कार की बोनेट की ओर कार सवार को दिखाने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाश ने कोई अज्ञात कैमिकल कार की ओर फेंका। उसके बाद कार में बैठे आशीष के परिवार को कार के अंदर घुटन महसूस होने लगी। जब मामला बर्दाश्त के बाहर हुआ तो आशीष का पूरा परिवार कार से बाहर निकला और ये देखने लगा कि कहां से ऐसी समस्या आ रही है।
बीएड पास शिक्षकों का कड़ाके की ठंड में सड़क पर दंडवत मार्च, नौकरी बचाने के लिए किया अनोखा प्रदर्शन
इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों कार के अंदर रखे बैग को लेकर फरार हो गये। जब आशीष और उनके माता-पिता कार के अंदर बैठे तो उस बैग की खोज शुरू कि जिसमें उनके मोबाइल भी रखे हुए थे। जो बैग बदमाश लेकर फरार हुए थे उसमें एक एप्पल कंपनी का फोन था जिसका लोकेशन आशीष ने फॉलो करना शुरू किया उसका लोकशन जहां आकर खत्म हुआ वहां उनके परिवार ने बदमाशों के बारे में जानकारी लेनी चाही तो पता चला कि बाइक सवार बदमाश खाली बैग छोड़कर चले गए जिसमें सिर्फ मोबाइल रखा हुआ था। बैग में रखा करीब डेढ़ लाख कैश और आभूषण लेकर दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। दिल्ली एनसीआर में इस तरह की ये कोई पहली घटना नहीं हैं पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है लेकिन पुलिस की पहुंच उनतक नहीं हो पा रही है।