सरायकेला/खरसावां : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खरसावां गोलीकांड के शहीदों को खरसावां पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। उन्होने शहीद के बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर उनके साथ झारखंड सरकार में मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री जोबा मांझी, विधायक सविता महतो,दीपक बरूआ,दशरथ गागरई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित अन्य विशिष्ठ लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म कर शहीदों को याद करते हुए लिखा कि खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों की शहादत को शत-शत नमन। जब पूरा विश्व नए साल का जश्न मनाता है, हमारा राज्य अपने अमर वीर बलिदानियों के परम बलिदान और संघर्ष को याद करता है। झारखण्ड में साल का प्रत्येक दिन वीर शहीदों और महान आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान को समर्पित होता है।राज्य के वीर पुरुखों के सपनों को साकार कर रही है झारखण्डी सरकार।
श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड एक नवजात शिशू था तभी गलत हाथों में चला गया, जिसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है। जिस समय झारखंड का गठन हुआ था उस समय राज्य का खजाना खाली नहीं था, 2019 से पहले यहां कि बीजेपी सरकार ने जल जंगल जमीन को लूटने का काम किया। हमारी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से आदिवासियों को हक और अधिकार देना शुरू किया है, जिससे उनके पेट में दर्द होना शुरू हो गया है, ये झारखंड सरकार को परेशान करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है। झारखंड के युवा अब जागृत हो चुके है उनके हर मंसूबे पर पानी फेरेंगे।
उन्होने आगे कहा कि 2024 का साल राजनीतिक उठापटक का साल रहेगा, ऐसे में हमें एकजुटता दिखाते हुए फिर से सरकार बनानी है। उन्होंने आज ही के दिन किसान मेला के आयोजन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की जमकर आलोचना की और कहा कि आज के दिन हम सभी शहीद दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हैं मगर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ने इसकी रूपरेखा ही बदल दी है।