दिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में सबसे बड़ा नाम राहुल गांधी को लेकर है जो वायनाड से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनंदगांव से चुनाव लड़ेंगे।पार्टी की पहली लिस्ट में 15 जनरल तो 24 एससी-एसटी कैटेगिरी के उम्मीदवार शामिल हैं।तिरूवनंतपुरम से शशि थरूर, त्रिपुरा वेस्ट से आशीष कुमार साहा, बेंगलुरू ग्रामीण से डीके सुरेश, कोरबा से ज्योतसना महंत, रायपुर से विकास उपाध्याय, दुर्ग से राजेंद्र साहू, अलपुझा से केसी वेणुगोपाल, महासमुंद्र से ताम्रध्वज साहू, शिलांग से विंसेंट पाला,हासन से श्रेयस पटेल,चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “हम (कांग्रेस) अब चुनाव मोड में आ चुके हैं। एक तरफ हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं। यात्रा अब गुजरात पहुंच चुकी है और कई राज्यों को कवर कर चुकी है…17 मार्च को मुंबई में विशाल रैली होगी… हमने INDIA गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के सभी नेताओं को मुंबई रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है…”