दिल्ली : इस वक्त की बड़ी खबर चुनाव आयोग को लेकर आ रही है जहां केंद्र सरकार ने दो आयुक्तों को नियुक्ति करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजेश कुमार गुप्ता और प्रियांश शर्मा को नया आयुक्त नियुक्त किया गया है। दो दिन पहले चुनाव आयुक्त अरूण गोयल ने इस्तीफा दे दिया था और अभी चुनाव आयोग में सिर्फ मुख्य चुनाव आयुक्त ही थे।
गौरतलब है कि नौ मार्च को चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया था । अरुण गोयल 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनका कैडर पंजाब था । उनका कार्यकाल 2027 में खत्म हो रहा था । ऐसे में अचानक इस्तीफे के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। हांलाकि अभी तक उनके इस्तीफे की असली वजह नहीं पता चल सकी है । अरुण गोयल को 2022 में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था ।
उनकी नियुक्ति को भी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म नाम की एक स्वयंसेवी संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी । इसके लिए पीआईएल भी दायर किया गया था ।हांलाकि कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए नियुक्ति में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था ।