दिल्ली : पूरी दुनिया मेंं फेसबुक-इंस्टाग्राम सहित कई सोशल साइट्स डाउन हो गया है। यूजर्स के मोबाइल पर लॉगइंन नहीं होने से लोग परेशान हो गए है। आधे घंटे से ज्यादा समय से सोशल मीडिया साइट्स ठप है। ये कोई साइबर अटैक है या सर्वर डाउन है इसको लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है।मेटा की कई सर्विसेज बंद हो गई है।Downdetector के मुताबिक Meta की सर्विसेज भारतीय समयानुसार रात के 9.10 बजे प्रभावित हुई हैं. मोबाइल ऐप सहित वेब सर्विसेज भी ऐक्सेस नहीं हो रही हैं,फेसबुक ऐप भी काम नहीं कर रहा है। मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने ट्वीट किया, “हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।”मेटा प्रवक्ता द्वारा आये बयान के कुछ देर बार और साइट के ठप होने के एक घंटे बाद सर्विस फिर से शुरू हो गई।