दिल्ली : इस वक्त की बड़ी खबर देश में नागरिकता संसोधन अधिनियम(CAA) को लेकर आ रही है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश में सीएए लोकसभा चुनाव से पहले लागू हो जाएगा। चुनाव के घोषणा होने से पहले ही सीएए को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि सरकार 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और ये अधिकांश काम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पूरा हो जाएगा। वहीं, उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर चल रही चर्चा पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद समिति का गठन किया है, जो लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मार्च में वन नेशन, वन इलेक्शन पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
इस महीने की शुरुआत में अधिकारी ने कहा था कि सीएए नियमों को लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले अधिसूचित किया जाएगा।इसके जरिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए प्रवासी अल्पसंख्यकों समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी। सीएए के तहत नागरिकता प्रदान करने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा एक ऑनलाइन सिस्टम की खोज की जा रही है।