रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला बीजेपी की ओर से खूब जोर शोर से उठाया गया, हालांकि जेएमएम और कांग्रेस ने सिर्फ इसी बीजेपी का हथकंडा बताया। वही बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में 5 दिनों तक हुई पूछताछ के बाद दो बांग्लादेशी समेत चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को ईडी ने 5 दिनों के रिमांड के बाद पीएमएलए के विशेष कोर्ट में चार आरोपियों को पेश किया। ईडी ने पेशी के दौरान रिमांड बढ़ाने की मांग नहीं की।
स्कूल में शराब और मटन की पार्टी, टीचरों का जनप्रतिनिधियों के साथ मस्ती का वीडियो हुआ वायरल
ED के गिरफ्त में आए बांग्लादेशी नागरिक रानी मंडल, समीर चौधरी, भारतीय नागरिक पिंटू हलधर और पिंकी बसु मुखर्जी है. सभी को पश्चिम बंगाल से ईडी ने 13 नवम्बर को गिरफ्तार किया था।गिरफ्तारी से पहले मामले को लेकर झारखंड और पश्चिम बंगाल के 17 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। छापेमारी में फर्जी आधार, फर्जी पासपोर्ट, अवैध हथियार समेत कई अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज, नकदी और गहने को ED ने बरामद किया था। सभी पर मानव तस्करी करने का आरोप है। बरियातू थाना में दर्ज प्राथमिकी को ईडी ने टेकओवर कर कार्रवाई की थी।