झारखंड में पांच सीटें ऐसी रही जहां हार जीत का फैसला एक हजार से भी कम वोटों से हुआ । मांडू, कांके, डाल्डेनगंज, छतरपुर और लातेहार सीटें ऐसी रही जहां प्रत्याशियों को जीत बहुत ही कम मार्जिन से मिली । आखिरी- आखिरी राउंड तक कांटे की टक्कर में इन सीटों का फैसला हो सका । इन सीटों पर जीत का फैसला करने के लिए रिकाउंटिंग भी की गई ।
कम मार्जिन से हार जीत का फैसला
-
कांके विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सुरेश कुमार बैथा ने भाजपा के डॉ. जितू चरण राम को 968 मतों से हराया।
-
डालटनगंज सीट से भाजपा के अलोक कुमार चौरसिया ने कांग्रेस के कृष्ण नंद त्रिपाठी को 890 मतों से हराया।
-
छतरपुर सीट पर कांग्रेस के राधा कृष्ण किशोर ने भाजपा की पुष्पा देवी को 736 मतों से हराया।
-
मांडू सीट पर आजसू पार्टी के निर्मल महतो ने कांग्रेस के जय प्रकाश भाई पटेल को 231 मतों से हराया।
-
लातेहार सीट पर भाजपा के प्रकाश राम ने झामुमो के बैद्यनाथ राम को 434 मतों से हराया।
-
निरसा से भी कांटे की टक्कर में सीपीआईएमएल के अरुप चटर्जी 1808 वोटों से जीते
-
जेल में बंद आलमगीर आलम की पत्नी ने पाकुड़ में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 86 हजार से अधिक वोटों से मिली जीत, देखिए कहां कौन कौन जीता