देवघर: झारखंड का ऐतिहासिक श्रावणी मेला शुरु हो गया है। पहली सोमवारी के साथ मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा । देवघर के ऐतिहासिक बैद्यनाथ थाम में पहले ही दिन हज़ारों श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। सुबह 4 :07 बजे पूजा अर्चना शुरु हुई।
App के ज़रिए मेले की जानकारी
देवघर में इस बार प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारियाँ की है ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी ना हो। पहली एप भी लाया गया है ।देवघर डीसी ने बताया कि राजकीय श्रावणी मेला, 2024 कई मायनों में खास है। इस कड़ी में श्रद्धालुओं को राज्य सरकार द्वारा विश्वस्तरीय सुविधाएं बाबा नगरी में उपलब्ध करायी जा रही है। इसी के तहत् बाबा बैद्यनाथ एप्प का निर्माण किया गया है। इस एप्प के माध्यम से श्रद्धालुओं को उनसे जुड़ी सभी सुविधा मुहैया कराने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसे Google Play Store App से डाउनलोड किया जा सकता है।
मिथिल्श ठाकुर और दीपिका पांडेय ने किया उद्घाटन
रविवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मिथलेश कुमार ठाकुर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता तथा आपदा प्रबंधन विभाग की मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह, बीजेपी विधायक देवघर ने श्रावणी मेला, 2024 का उद्घाटन किया।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को समीक्षा बैठक कर ज़रूरी निर्देश दिए हैं।
हेमंत सोरेन ने दिए ज़रूरी निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबंधित वरीय अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता और विनम्रता मेला की मूल संवेदना रहनी चाहिए, ताकि देश दुनिया से जो भी श्रद्धालु बाबा नगरी आये वह एक अच्छा संदेश लेकर जाए। सबसे महत्वपूर्ण है कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया करायी जाय, जिससे की सुरक्षित व सुलभ जलार्पण सभी मेला के दौरान कर सके। आगे माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा भावना से सबको कार्य पर लगाएं। मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि पुलिस बल के लोग, प्रशासन के लोग और भी कोई जो कर्तव्य पर रहें सभी कांवरियों के साथ अपना व्यवहार विनम्र रखें।
साफ़-सफ़ाई और बिजली की व्यवस्था के निर्देश
इसके अलावे बैठक के दौरान पेयजल, आवासन, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा, ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग की सुविधा, स्नानागार, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, सुचना तंत्र, गरमी से निजात की व्यवस्था के अलावा माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेला क्षेत्र में चाक चौबन्द व्यवस्था रहे। पूरे शहर में साफ-सफाई के साथ वैकल्पिक व्यवस्था के साथ रोशनी रहे कहीं भी अंधेरा ना रहे। अस्पताल और हेल्थ सेंटर में डॉक्टर रहें तथा एम्बुलेंस प्रत्येक लोकेशन पर रहे।
NDRF की टीम तैनात
एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहे। सभी थाना, ओपी और ट्रैफिक ओपी संवेदनशील रहें, ताकि विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था पार्किंग और यातायात में कोई समस्या न आये। आगे माननीय मुख्यमंत्री ने मेला के दौरान देवघर से दुमका मार्ग में चल रहे फोरलेन कार्यों के साथ मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत नवनिर्मित रेलवे क्रोसिंग की वजह से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार कि असुविधा न हो, इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।