पटना: बीपीएससी परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर रविवार को बिहार बंद के दौरान तोड़फोड़ और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर पटना पुलिस ने निर्दलीय सांसद पप्पू यादव समेत 15 अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। पटना के डीएम चंद्रशेखर ने रविवार को कहा कि बवाल करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बता दें कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में पप्पू यादव के समर्थकों ने बिहार बंद बुलाया। पटना के अलावा पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा समेत कुछ जगहों पर इसका असर देखा गया।
पप्पू यादव और उनके समर्थकों पर आरोप है कि पटना में बंद के दौरान एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। साथ ही एक शोरूम को जबरन बंद कराया गया। जानकारी के अनुसार सांसद के समर्थक पटना में साइंस कॉलेज के पास सुबह जुटे और गाड़ियों को रोका। अशोक राजपथ पर पुतला दहन किया गया। डाक बंगला चौराहे के पास भी यातायात बाधित किया गया।
70वीं बीपीएससी परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के बिहार बंद के दौरान जमकर बवाल हुआ। पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना से लेकर पूर्णिया तक खूब बवाल काटा। जबरन दुकानों को बंद कराया, दुकान बंद नहीं करने वालों के साथ मारपीट और बदसलूकी की। इसके साथ ही कई दुकानों और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। ऑफिस जा रहे लोगों से मारपीट और बदसलूकी की भी घटनाएं बिहार बंद के दौरान देखने को मिला।
BPSC की परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर बिहार बंद में पप्पू यादव के समर्थकों ने दिखाई गुंडागर्दी@pappuyadavjapl @btetctet #BPSC70th #biharbandh #PappuYadav #BPSC_PAPER_LEAK pic.twitter.com/PrK35bUjZR
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 12, 2025
पटना में BPSC छात्रों का प्रदर्शन, अशोक राजपथ पर आगजनी, पप्पू यादव के समर्थक भी उतरे सड़कों पर
पटना साइंस कॉलेज से निकले पप्पू यादव के समर्थकों ने अशाोक राजपथ पर आगजनी कर सड़क जाम किया। हाथ में बैनर पोस्टर लेकर पप्पू यादव के समर्थकों ने जबरन दुकान और शो रूम को बंद कराया। वहीं सड़क से गुजरने वाले वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। पटना के जेपी गोलंबर के पास पप्पू यादव के समर्थकों और पुलिस में झड़प हुई। पप्पू यादव के समर्थकों ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। डाकबंगला चौराहा के आसपास के दुकानों को जबदस्ती बंद कराने की कोशिश की। अशोक राजपथ पर खुली दुकानों को बंद कराया। यही हाल पूर्णिया और कटिहार में भी देखने को मिला। कटिहार में पप्पू यादव के समर्थकों ने ऑफिस जा रहे शख्स के साथ मारपीट और बदसलूकी की।
बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव के समर्थकों ने कटिहार में ऑफिस जा रहे शख्स के साथ मारपीट की#Bihar #BiharNews #BiharBand #Pappuyadav #BPSCReExamForAll #BPSC_PAPER_LEAK #BPSC@bihar_police@pappuyadavjapl@SpKatihar pic.twitter.com/mICvasBgJI
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 12, 2025