पटना: 70वीं बीपीएससी परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का एलान किया है। पटना के सड़कों पर बंद का असर दिख रहा है। अशोक राजपथ पर बीपीएससी छात्र और पप्पू यादव के समर्थक सड़क पर उतर आये है और आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे है।पटना में जगह-जगह पर बीच सड़क पर छात्र आगजनी कर यातायात को बाधित कर रहे हैं। इस बंद का भीम आर्मी और AIMIM ने भी बंद का समर्थन किया है।
बुरे फंसे खान सर और गुरु रहमान! BPSC का लीगल नोटिस, 7 दिनों में मांगा करप्शन के आरोपों का जवाब
छात्र युवा शक्ति के बैनर तले प्रदर्शनकारी छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया है। ये सभी छात्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। बिहार के अलग अलग हिस्सों में पप्पू यादव के समर्थक फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए है और प्रदर्शन कर रहे है।