साहिबगंज : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के प्रमाणिक टोला में अपराधियों ने महादेवरन पंचायत के ग्राम प्रधान होली कोड़ा को गोली मार दी है। घायल अवस्था में ग्राम प्रधान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इसके बाद ग्राम प्रधान को इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हजारीबाग कोषागार के कर्मचारी की बोकारो में गोली मारकर हत्या
ग्राम प्रधान पर हुए हमले के बाद पुलिस ने मौके से तीन खोखा को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह समेत अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। और कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है जिनसे पूछताछ हो रही है।