सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र में स्टूडियो मालिक दिलीप गोराई को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। मुख्य बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिलीप गोराई को गोली मारी और वहां से फरार हो गए।
हजारीबाग कोषागार के कर्मचारी की बोकारो में गोली मारकर हत्या
सोमवार सुबह जब दिलीप गोराई मुख्य बाजार स्थित अपने कल्पना स्टूडियो को खोलने के लिए आए उसी समय अचानक दो बाइक सवार बदमाश स्टूडियों में घुसे और दिलीप को गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति हो गई, घायल दिलीप को टीएमएच में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चांडिल थाना प्रभारी घटना के बाद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है।