नयी दिल्लीः पिछले एक दशक में कई नेताओं ने अलग अलग वजहों से कांग्रेस को अलविदा कह दिया, लेकिन देश के मुख्य विपक्षी दल ने अपने नए मुख्यालय में अतीत की यादों को संजोते हुए इनमें से कई नेताओं को जगह दी है।
सीताराम केसरी के साथ सोनिया गांधी
कांग्रेस मुख्यालय की चौथी मंजिल पर एक तस्वीर लगाई गई जिसमें सोनिया गांधी और दिवंगत सीताराम केसरी एकसाथ हैं। यह तस्वीर जनवरी, 1998 की है जो हरियाणा के रोहतक की एक जनसभा की है।
कांग्रेस ने दिया बागियों को सम्मान
कांग्रेस के “9ए कोटला मार्ग स्थित नए मुख्यालय इंदिरा भवन में ऐसे कई नेताओं के चित्र देखने को मिलते हैं जो कभी कांग्रेस का हिस्सा होते थे लेकिन बाद में उससे अलग हो गए। इनमें दिवंगत विश्वनाथ प्रताप सिंह, गुलाम नबी आजाद, सुरेश पचौरी और रीता बहुगुणा जोशी के नाम प्रमुख हैं। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन का कहना है कि इंदिरा भवन उन लाखों कार्यकर्ताओं के अनुदान से बना है, जो इस बात में आस्था रखते हैं कि कांग्रेस का अर्थ सर्वहारा वर्ग के उत्थान का संघर्ष, भारत के सद्भाव की रक्षा और समावेशी विकास में आस्था है।
इंदिरा भवन में लगे 225 करोड़ रुपए
माकन ने कहा कि इमारत के निर्माण पर 200 से 225 करोड़ रुपये खर्च हुआ है जो भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भवनों के खर्च का पांचवां हिस्सा है।माकन के मुताबिक, इंदिरा भवन का निर्माण करने वाली कंपनी “एल एंड टी” को अभी कुछ पैसे देने बाकी हैं।
कांग्रेस ने अपने इस नए मुख्यालय में पार्टी के 140 साल पुराने इतिहास को चित्रों, नेताओं के प्रसिद्ध वक्तव्यों के माध्यम से संजोया है। नए भवन में गांधी-नेहरू परिवार के साथ ही दूसरे नेताओं एवं उनके योगदान को पूरी तवज्जो देने का प्रयास किया है। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने गत बुधवार को ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन किया था। पिछले करीब पांच दशक से पार्टी का मुख्यालय ‘24 अकबर रोड’ था।
इन बागियों की लगी है तस्वीरें
इंदिरा भवन के भूतल पर ही एक ऐसी तस्वीर लगी है जो पहली नजर में ध्यान खींचती है। इस तस्वीर में चार नेता एक साथ नजर आते हैं। इस तस्वीर में सुरेश पचौरी, रीता बहुगुणा जोशी, सुधाकर रेड्डी और अशोक तंवर एक साथ हैं। इन चारों नेताओं ने बीते एक दशक की अवधि के दौरान कांग्रेस छोड़ दी, हालांकि तंवर पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में वापस आ गए थे।
गुलाम नबी आजाद की फोटो
इसी तरह भवन की चौथी मंजिल में एक तस्वीर है जिसमें गुलाम नबी आजाद हैं। यह तस्वीर पांच साल पहले संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राजघाट पर पार्टी की ओर से आयोजित धरने की है।
वीपी सिंह की तस्वीर याहं लगी
भवन के भीतर एक अन्य तस्वीर लगी है जिसमें राजीव गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पीवी नरसिम्हा राव, वीपी सिंह और पूर्व राष्ट्रपतिके आर नारायणन हैं।कांग्रेस ने एक अन्य तस्वीर में कांग्रेस से भाजपा गये रवनीत सिंह बिट्टू भी दिखाई दे रहे हैं।
डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर लाइब्रेरी
माकन ने बताया कि इंदिरा भवन- यह एक पांच मंजिला इमारत है, कुल 2,100 वर्ग मीटर में है। इस भवन में 276 सीट का अपना एक सभागार है। स भवन में एक भव्य पुस्तकालय बनाया गया है जिसका नामकरण ‘डॉक्टर मनमोहन सिंह पुस्तकालय’ किया गया है।ॉकांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए यह फैसला किया है। डॉ. सिंह का बीते 26 दिसंबर को निधन हो गया था।
मुख्य विपक्षी दल के मुख्यालय में दाखिल होते ही कांग्रेस के पहले अध्यक्ष ब्योमेश चंद्र बनर्जी और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीरें लगाई गई हैं।
246 दुर्लभ तस्वीरें हैं लगीं
इस पांच मंजिला भवन में कुल 246 दुर्लभ चित्र हैं जिनमें महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस, खान अब्दुल गफ्फार खां और स्वतंत्रता आंदोलन के कई नेताओं के चित्र शामिल हैं। इनमें उनके कथनों तथा योगदान का भी उल्लेख है।
भाषा