गिरिडीहः एक महीने के अंदर दो बार तबादला किये जाने से नाराज डीएसपी साजिद जफर ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। गिरिडीह के खोरीमहुआ में एसडीपीओ साजिद ने बुधवार को एक बार फिर तबादला किये जाने के बाद नौकरी छोड़ने का एलान कर दिया।
गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किये गए अधिसूचना के अनुसार साजिद का तबादला खोरी महुआ से बोकारो सीआईएसएफ डीएसपी के रूप में कर दिया गया था। साजिद ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि स्थानांतरण के अन्यायपूर्ण निर्णय को देखते हुए मैने नौकरी से इस्तीफा देने का निर्णय कर लिया है। जिंदगी नौकरी से बड़ी है। न्याय अवश्य मिलनी चाहिए, जय हिंद।
फोन पर अपनी भावनाओं को रखते हुए साजिद ने बताया कि यह अन्यायपूर्ण निर्णय है, राहुल गांधी एक तरफ न्याय यात्रा निकाल रहे है वही उनके समर्थन से चल रही झारखंड सरकार अन्याय कर रही है। साढ़े पांच साल से फिल्ड में काम कर रहा हूं, इसका क्या मतलब है। एक माह खोरी महुआ में काम किया और मुझे हटा दिया गया। आखिर मेरा क्या अपराध था। राहुल गांधी से मेरा एक ही सवाल है जिस राज्य में आपकी सरकार है वहां न्याय नहीं कर रहे है तो पूरे देश में कैसे करेंगे।
डीएसपी साजिद जफर ने इससे पहले भी 23 मार्च 2022 को सोशल साइट फेसबुक पर सरकार से पोस्टिंग की गुहार लगायी थी । उन्हाेंने कहा कि 4 साल से नन फील्ड में हूं. फील्ड में काम करने का माैका दें. डीएसपी के पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी दी थी । उस वक्त सोशल मीडिया पर डीएसपी साजिद जफर ने लिखा था कि 27 अगस्त, 2018 से रेल डीएसपी के रूप में यहां पदस्थापित हूं । यह नन फील्ड पोस्टिंग है, मैं इंतजार कर रहा हूं, एसडीपीओ (फील्ड पोस्टिंग) के रूप में काम करने का मौका मिले, ताकि मेरी ताकत और मेरी कमजोरी का पता चल सके । आशा है कि झारखंड की वर्तमान सरकार अपने कार्यकाल में मुझे जिम्मेदारी निभाने का मौका देगी। जय हिंद..