रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने दो उम्मीदवारों की पहली सूची गुरूवार को जारी कर दी। दुमका की सीट से विधायक नलिन सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है, पिछली बार इस सीट से पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन बीजेपी के सुनील सोरेन के हाथों उन्हे हार का सामना करना पड़ा था। इस बार दुमका सीट से बीजेपी ने शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया है। गिरिडीह लोकसभा सीट जेएमएम ने पूर्व मंत्री और विधायक मथुरा महतो को उम्मीदवार बनाया है, जिनका मुकाबला आजसू पार्टी के उम्मीदवार सीपी चौधरी से होगा। पिछली बार इस सीट से जेएमएम ने दिवंगत जगन्नाथ महतो को चुनाव मैदान में उतारा था। गुरूवार सुबह मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन ने होटवार जेल जाकर पूर्व मुख्यमत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। हेमंत की सहमति के बाद दोपहर में दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई।
जेएमएम अन्य सीटों पर सहमति बनने के बाद अगले कुछ दिनों में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी। धनबाद, चाईबासा, पलामू, चतरा के सीटों पर गठबंधन के अंदर ही खींचतान चल रही है जिसकी वजह से कांग्रेस ने तीन और जेएममए ने केवल दो सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। दुमका की सीट को लेकर चर्चा गर्म थी कि इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बार चुनाव लड़ सकते है, लेकिन सीता सोरेन के बीजेपी की ओर से उम्मीदवार बनने के बाद जेएमएम ने सोरेन परिवार में टकराव और बिखराव के मामले को तूल नहीं देने की वजह से हेमंत सोरेन की जगह नलिन सोरेन को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया। अब सबकी नजर गिरिडीह के गांडेय सीट पर होने वाले उपचुनाव के उम्मीदवार को लेकर है, कयास ये लगाये जा रहे है कि इस सीट से कल्पना सोरेन जेएमएम की ओर से उम्मीदवार हो सकती है।