रांची : प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में आदिवासी समाज के लोग और आदिवासी संगठन शुक्रवार को सड़क पर उतर आया। कई आदिवासी संगठन के लोग पारंपरिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए मोरहाबादी से राजभवन तक मार्च कर रहे है।
आदिवासी संगठन के लोगों को कहना है कि केंद्र सरकार आदिवासी मुख्यमंत्री की सरकार को अस्थिर करना चाहती है। बैनर पोस्टर लिये आदिवासी समाज के लोग केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है और प्रदर्शन कर रहे है।
पोस्टर बैनर में तरह तरह का स्लोगन लिखकर हेमंत सोरेन के समर्थन और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।
बैनर पोस्टर में आदिवासी मुख्यमंत्री को प्रताड़ित करना बंद करो, हेमंत है तो हिम्मत है, केंद्र सरकार होश में आओ जैसे स्लोगन के साथ आदिवासी संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया। शीतलहर के बीच मुख्यमंत्री का एक फैन ऐसा भी नजर आया जो शर्ट खोलकर प्रदर्शन कर रहा था और उसने अपने शरीर पर ईडी के खिलाफ स्लोगन लिखवा रखा था।
ईडी के खिलाफ हो रहे इस प्रदर्शन में एक दर्जन से ज्यादा आदिवासी संगठन शामिल हुए। केंद्रीय सरना समिति के अलावा, अखिला भारतीय आदिवासी परिषद, 22 पड़हा क्षेत्रीय समिति, राजी पड़हा प्रार्थना सभा, आदिवासी सेना, हटिया विस्थापित मोर्चा समेत कई संगठन के लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए।