डेस्क: मथुरा के वंृदावन धाम में रोजाना हजारो श्रद्धालु दर्शन करने आते है। इस दौरा भक्तों की लंबी लाइन देखने को मिलती है। अलग अलग वेशभूषा और वस्त्र में लोग मंदिर में दर्शन करने आते है। मंदिर प्रबंधन ने अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले लोगों का प्रवेश निषेध करने का फैसला किया है।
OMG…किस लेने से मौत के करीब पहुंची युवती; हैरान कर देगी ये अनोखी कहानी
टाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन कमेटी ने लोगों से अपील की है कि वो भड़काउ या अमर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर परिसर में नहीं आये। मंदिर प्रबंधन ने इसको लेकर पोस्टर भी जारी किया है। पोस्टर में लिखा गया है कि सभी महिलाएं और पुरूष मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आयें। छोटे वस्त्र, हॉफ पेंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी-फटी जिन्स, चमड़े के बेल्ट और अमर्यादित वस्त्र पहनकर नहीं आये।
कुतिया का दूध पीती लड़की का वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर मिले ऐसे ऐस कमेंट्स
गुरूवार को श्रद्धालु जैसे ही मंदिर के गेट नंबर 3 पर दर्शन करने के लिए पहुंचे तो उन्हे नया निर्देश से संबंधित बैनर लटका हुआ मिला,जिसमें उनसे दर्शन करने के लिए मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का सहयोग करने के लिए लिखा था।बोर्ड पर लिखा हुआ है कि यह पर्यटक स्थल नहीं बल्कि धार्मिक स्थल है। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से पहले राधा दामोदर और बरसाना के राधा रानी मंदिर में भी भक्तों से मर्यादित वस्त्र पहनने की अपील की गई थी।