रांची: सिकिदरी घाटी में शुक्रवार को स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में 25 स्कूली छात्र घायल हो गए। घायल बच्चों को ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बस का नंबर JH-02BB-8854 है । बस के बाई ओर अचानक पलटने से चीख पुकार मच गई।
वॉट्सएप पर होती थी गर्लफ्रेंड की अदला-बदली, स्विंगर्स रैकेट प्राइवेट फोटो से करता था ब्लैकमेल, पुलिस ने किया खुलासा
कोडरमा से राइजिंग पब्लिक स्कूल के छात्र एजुकेशनल टूर पर हुंडरू फॉल जा रहे थे इसी दौरान बस सिकिदरी घाटी में पलट गई। घटना के सूचना मिलने के बाद झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के राजकिशोर प्रसाद मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। राजकिशोर ने बताया कि कुछ बच्चों के सिर में चोट लगी है जबकि कुछ बच्चों के पैर टूट गए है।