रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने आर्किटेक्ट विनोद सिंह का वॉटसअप चैट रिकवर कर लिया है। वायरल हो रहे इस वॉट्सअप चैट में कई पदाधिकारियों के तबादले का जिक्र किया जा रहा है। इसमें कई पदाधिकारियों के नाम आये है जिनका तबादला हो चुका है।
ईडी का जो चैट रिकवर किया हुआ दिखाया गया है वो जून 2020 का है और मैसेज एकतरफा किया गया है। इस वॉट्सअप चैट में दिख रहा है कि दूसरी ओर से किसी भी तरह का कोई रिप्लाई नहीं दिया गया है। 540 पन्ने के वॉट्सअप चैट में कई आईएएस अधिकारियों को जिले का डीसी और डीडीसी बनाने के लिए करोड़ों रूपये के ऑफर दिये गए है। एक वॉट्सअप मैसेज में लिखा है कहीं का डीसी बना दो….नो रिलेशन प्योर कमर्शियल…