राँची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आवास के अंदर से महागठबंधन के विधायकों की हुई बैठक की जो तस्वीरें सामने आयी हैं उसे देखकर ही विपक्ष के चेहरे पर मायूसी नज़र ज़रूर। कम से कम मौजूदा सरकार के समर्थकों के दिल में यही बात होगी । दो घंटे तक चली बैठक के बाद जो तस्वीरें जारी हुई है उसमें चिंता की लकीरों से ज्यादा निश्चितता दिख रही है। आधिकारिक बयान के मुताबिक़ “ मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायक गणों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर विशेष रूप से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखते हुए सभी को इससे अवगत कराया। इस मौके पर सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना पूरा विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे। किसी भी तरह की स्थिति में वे सभी पूरी तरह एकजुट हैं और मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और जनहित में लगातार कार्य कर रही है और यह निरंतर जारी रहेगा।”
ज़ाहिर है बैठक में ईडी को लेकर ज़रूर रणनीति बनी होगी और आने वाले किसी भी तरह की संकट से निपटने का खाका भी तैयार किया गया होगा। हेमंत सोरेन की कुर्सी पर किसी भी संभावित ख़तरे को देखते हुए क्या रणनीति बनी ये तो वक्त बताएगा फ़िलहाल 3 जनवरी की तारीख़ तक सरकार पर संकट नज़र नहीं आ रहा।