गुमला : प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महाअभियान के लाभुको से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संवाद किया। बिशुनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में पीएम जनमन मेगा इवेंट कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ऐसे ग्रामीणों से सीधा संवाद किया जिनके जीवन में इन योजनाओं से लाभान्वित होने के बाद बदलाव आया है। इस क्रम में प्रधानमंत्री ने बिशुनपुर प्रखंड के टुटुवापानी निवासी जनजाति महिला शशि किरण बृजिया से बातचीत की। जोहार के साथ अभिवादन कर शशि किरण ने बताया कि ऋण लेकर फोटो कापी और सिलाई मशीन खरीदी और जेएसएलपीएस से जुड़कर खेती का काम कर रही है। जनमन कार्यक्रम से काफी लाभ हुआ है। घर में पीने का पानी, रसोई गैस, सड़क, बिजली , केसीसी सहित तमाम प्रकार के लाभ मिले हैं। जिसकी कभी कल्पना ही नहीं की थी। उसे तो यह भी पता नहीं था कि सरकार की इतनी सारी योजनाएं उनके लिए है और इन योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। शशि किरण ने बताया कि जीवन में पहली बार कोई अधिकारी गांव आकर लोगों को योजना का लाभ देने के लिए लाभुकों को खोजते दिखे। पहले ग्रामीण अधिकारी को काम के लिए खोजते थे। कार्यालय का चक्कर लगाते थे। लेकिन अब अधिकारी गांव का चक्कर लगा रहे हैं और लाभुक को खोजकर योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं। ऐसा सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण संभव हो पाया है। प्रधानमंत्री से बात करने की बात तो कभी सोच ही नहीं सकती थी। उसने बताया कि गांव के अन्य लोग भी योजनाओं से लाभांवित हुए हैं। प्रधानमंत्री ने काम के बारे जानकारी ली इस पर शिश किरण ने बताया कि एकता आजीविका समूह से जुड़कर दोना और पत्तल का भी निर्माण कर रही है । अचार बनाकर बेचती है। इस पर प्रधानमंत्री ने पूछा किस किस का अचार बनातीं हैं तब शशि ने बताया कि आम, आंवला, कटहल का। प्रधानमंत्री ने बाजार के बारे जानना चाहा। शशि ने बताया कि नेतरहाट जाने वाले सड़क के किनारे लगाती है और थोड़ी ही देर में सब बिक जाता है। नेतरहाट घुमने जाने वाले इसे खरीद लेते हैं। शशि किरण के साथ भेलवाडीह निवासी कमला असुर, अमतीपानी निवासी रतियो असुर और गोरा पहाड़ निवासी सुषमा असुर बैठे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योजना समय पर पहुंचे और लोगों को भाग दौड़ नहीं करना पड़े यह मोदी की गारंटी है ।
अपने अभिभाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि योजना समय पर लोगों तक पहुंचे और लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए भाग दौड़ नहीं करना पड़े । यह मोदी की गारंटी है। जनजातीय समाज मेरे परिवार के सदस्य हैं। ये सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहते हैं। ये शहर नहीं आ पाते हैं इसलिए सरकार इनके गांव तक जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में उत्सव का माहौल है। अयोध्या में दीपावली मनाई जा रही है। लाखों जनजाति भाई बहनों के घर में भी दीपावली मन रही है। उनके बैंक खाते में पक्के मकान के लिए राशि का हस्तांतरण किया जा रहा है। 22 जनवरी को रामलला दिव्य मंदिर में दर्शन देंगे। प्रभू राम का जब स्मरण करेंगे तो शबरी की याद आना ही है। श्री राम जब अयोध्या से निकले तब राजकुमार थे। लेकिन उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम माता शबरी , केवट, निषाद राज ने बनाया। कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती पर जनमन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। 75 सालों में जो नहीं हुआ अब हो रहा है।आने वाले पीढ़ी को किसी तरह का कष्ट न हो इसके लिए अभी से काम किया जा रहा है।