रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने अपने शुक्रवार को हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर हेमंत सोरेन के साथ अपनी शादी की तस्वीर को शेयर करते हुए एक भावनात्मक पोस्ट किया है।
रविवार को कल्पना हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में एक सभा को संबोधित करने वाली है उससे पहले कल्पना ने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि मैं वृहद् झारखण्ड की बेटी हूं और झारखण्ड की बहू।
अमर वीर पुरुखों, सिदो-कान्हू, भगवान बिरसा मुंडा, फूलो-झानो, बाबा तिलका मांझी, तेलंगा खड़िया, जतरा टाना भगत, पोटो हो समेत अनेकों वीर योद्धाओं और वीरांगनाओं के संघर्षों और पराक्रम को आत्मसात करते हुए मैं बड़ी हुई हूं।
आदरणीय दिशोम गुरुजी के संघर्षों ने मुझे लड़ने और संघर्ष करने का हौसला दिया। मेरे पति जन नायक हेमन्त जी से मुझे राज्यवासियों के हितों, हक और अधिकारों को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा मिली है।
अफ़्रीका के ज़ुलू आदिवासी समुदाय की एक कहावत है “आप या तो अपने पुरखों के चरणों में ज्ञान प्राप्त करते हैं या फिर समय के साथ।”
हमारे पुरखों ने अपने खून-पसीने से इस संघर्षी भूमि को सींचा है। उन्होंने कभी अंग्रेजों और अत्याचारियों के समक्ष घुटने नहीं टेके, तो फिर आज के ये विपक्षी अंग्रेज कैसे झारखण्डियों की हिम्मत तोड़ सकते हैं?
हेमन्त जी हर झारखण्डी के दिल में बसते हैं। आज हेमन्त जी को भले ही केंद्र की भाजपा सरकार झूठे प्रपंचों के जरिए जेल में रखी हुई है पर उनकी आवाज़, कल्पना को वह रोक नहीं सकती।
न झारखण्ड झुका है, न झारखण्डी झुकेगा।
जय जोहार!
जय झारखण्ड!
हेमन्त है तो हिम्मत है!
#झारखण्ड_झुकेगा_नहीं
~ कल्पना मुर्मू सोरेन