पटना– बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक छुट्टी पर चले गए है। उन्होने राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को चिट्ठी लिखकर स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर जाने की अनुमति मांगी है। वे 8 से 14 जनवरी तक छुट्टी पर रहेंगे। उनके अनुपस्थित में शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव कागकाज देखेंगे।
पाठक छुट्टी पर जाने की वजह से अपने विभाग और सरकार के एक बड़े कार्यक्रम में अनुपस्थित रहेंगे। 13 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में वो नहीं होंगे जिसमें मुख्यमंत्री 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इस कार्यक्रम से केके पाठक की दूरी के कई और मायने निकाले जा रहे है।
केके पाठक का विवादों से पुराना नाता रहा है। अपने फैसलों और तुनकमिजाजी के लिए अक्सर वो मीडिया के चर्चाओं में रहते है। अभी उनका आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार से विवाद चल रहा था। डॉक्टर अजय ने पाठक पर गाली देने, धमकी देने और बदसलूकी का मामला काफी चर्चा में बना हुआ है। डॉक्टर अजय ने पाठक के व्यवहार को लेकर पीएमओ में भी शिकायत की है।