राँची भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा नहीं रहा जापान जीत की उम्मीद लगाए जयपाल सिंह स्टेडियम में बैठे हैं हज़ारों दर्शकों को निराशा हाथ लगी भारतीय टीम जापान से 0-1 से हार गई। इसके साथ ही भारत का परसों ओलंपिक में जाने का सपना टूट गया जापान को एंट्री मिल गई है जबकि जर्मनी पहले ही पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुका है। सलिमा टेटे ने मैच के आख़िरी मिनट में एक शानदार कोशिश की लेकिन कुछ सेंटीमीटर से गोल पोस्ट में बॉल दाख़िल होते होते रह गया।