धनबाद : बुधवार सुबह सुबह कोयला कारोबार से हुए जुड़े लोगों के ठिकानों पर आयकर की टीम छापेमारी करने पहुंची। आयकर की टीम ने लकी ग्रुप और कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार के ठिकाने पर रेड की है। आयकर की टीम ने कारोबारी अनिल गोयल, राणा रंजीत के ठिकानों पर भी छोपमारी की है।
बिहार-झारखंड के आयकर की टीम ने ये छापेमारी की है। आईटी की टीम कोयला कारोबार से जुड़े लोगों के आय स्त्रोत एवं अन्य कागजात को खंगाल रही है। जिन स्थानों में छापेमारी चल रही है उन जगहों पर किसी को भी घर के अंदर आने और घर के अंदर से किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। घर के बाहर सुरक्षा के दृष्टिकोण से केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी गई है।
मंगलवार को ईडी की टीम ने हजारीबाग में कोयला कारोबार से जुड़े इजहार अंसारी के ठिकानों पर छापेमारी की थी और बाद में उन्हे गिरफ्तार कर लिया था। केंद्रीय एजेंसी की इन दिनों झारखंड में दबिश बढ़ गई है। कोयला कारोबार के कारोबार से जुड़े लोग इन एजेंसियों के रडार पर है जिन्होने गलत तरीके से संपत्ति बनाया है।