गोड्डा : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के अंदर आने वाले गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड में कल्पना सोरेन ने सभा को संबोधित किया। डमरू हाट के फुटबॉल मैदान में कल्पना सोरेन के सुनने के लिए भारी संख्या में जेएमएम कार्यकर्ता और आम लोग जमा हुए थे। कल्पना सोरेन के साथ सभा में मंत्री हफीजुल अंसारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर कल्पना सोरेन का पारंपरिक रूप से लोगों ने स्वागत किया।
हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद पहली बार अपने पति के विधानसभा क्षेत्र में आई कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि हेमंत सोरेन ने गांव और गरीबों का विकास किया तो बीजेपी उससे घबरा गई और उन्हे झूठे केस में फंसाकर जेल भेज दिया। इस बात से रूकना और थमना नहीं है बल्कि केंद्र और बीजेपी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना है।
कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि इस बार फिर से तीर-धनुष और हेमंत जी के हाथ को मजबूत करिये। केंद सरकार यहां के आदिवासियों के साथ अन्याय कर रही है, उसके आरक्षण को खत्म करना चाह रही है, हम इसका जमकर विरोध करेंगे। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जेएमएम को जीत दिलाएंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा जल जंगल और जमीन की रक्षा के लिए ही बनी है।
बरहेट विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किये गए कार्यो को बताते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत जी ने जो विकास किया है इससे पहले किसी जनप्रतिनिधि ने इतना विकास नहीं किया। हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य के आम लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं तैयार की और उसका लाभ भी आम जनता को दिलवाया।