वैशाली : बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरूवार देर रात सारण सदर अस्पताल , सारण अनुमंडल अस्पताल और हाजीपुर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की अनुपस्थिति और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार देखकर तेजस्वी यादव भड़क गए और वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों को फटकार लगाई। जो डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं थे उन्हे फोन लगाकर जमकर सुनाया और उनकी जिम्मेदारियों का उन्हे एहसास कराया।
देर रात जब तेजस्वी यादव अस्पताल पहुंचे तो देखा कि अस्पताल में गार्ड गायब है, कही गार्ड रूम में सो रहा है तो कही अस्पताल के प्रवेश द्वार से दूर एकांत में सो रहा है। एक गार्ड को तो तेजस्वी ने अपनी पहचान छुपाकर कहा कि जाईये गेट पर वहां हंगामा हो रहा है लेकिन नींद का मजा ले रहा गार्ड छोड़ी देर तक वहां से हिला तक नहीं । ऐसा ही हाल ड्यूटी पर लगे डॉक्टरों का भी रहा, अस्पताल में ड्यूटी देने की जगह डॉक्टर अपने घर में आराम करते नजर आये। फोन पर ऐसे डॉक्टरों को तेजस्वी ने खूब डांटा। काम में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर तेजस्वी यादव ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
तेजस्वी यादव ने औचक निरीक्षण के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि ग्राउंड रियेलिटी चेक करने के लिए हम निकले थे, जो पैसा खर्च हो रहा है उसका जनता को फायदा हो रहा है या नहीं उसके लिए हम निकले थे। उन्होने कहा कि कई चीजें सुधरी नजर आई है लेकिन कुछ कमी भी नजर आई है उसको लेकर निर्देश दिये गए है। हम चाहते है कि सदर अस्पताल में ऐसी व्यवस्था हो कि किसी मरीज को पटना या बाहर ले जाने की जरूरत नहीं पड़े, कुछ जगह गंदगी और लापरवाही दिखी है उसको दुरूस्त करने के निर्देश दिये गए है। जब तक डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाएंगे तबतक ये व्यवस्था बिल्कुल ठीक नहीं हो सकता।