पटना : बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान पटना में त्रिदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव में ओवरऑल चैंपियन कुमार मधुकर बने। वही ओवरऑल ब्रांच में कंप्यूटर साइंस की टीम ने बाजी मारी है। 15 प्रतियोगिताओं में 72 छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
लांग जंप में कुमार मधुकर 200 मीटर की दौड़ में दीप्ति रानी,जेवलिन में सुमित शुक्ला प्रथम स्थान प्राप्त किया। निदेशक डॉक्टर विष्णु प्रिये ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। उन्होने कहा कि भारत की 2047 तक विकसित देश बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। खेलकूद युवाओं के शारीरिक क्षमता को बेहतर करने में सहायक होता है। कहा कि भारत में अमृत काल और विकसित भारत को सफल बनाने में युवाओं की शिक्षा एवं खेल में पूरा योगदान जरूरी है।