गुमला : जिले के ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। सोमवार की सुबह जंगली हाथियों ने चैनपुर के कॉनकेल गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए कई घरों को तोड़ डाला है। साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है।
बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे जंगली हाथियों का झुंड गांव में पहुंचा । उस समय लोग सो रहे थे। गांव आते ही हाथियों ने घरों को तोड़ना शूरू किया। उसके बाद घर में रखे सामान को भी नष्ट कर दिया। तभी लोगों की नींद खुली। उसके बाद ग्रामीण घरों से बाहर निकल गए और लाठी डंडे से हाथियों को खदेड़ दिया।इस दौरान हाथियों ने फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों हाथियों का उत्पात काफी बढ़ गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से नुकसान का मुआवजा देने और हाथियों को इलाके से भगाने की मांग की है।