रांचीः जयराम महतो से झारखंड के लोगों से उम्मीदें बढ़तीं जा रही हैं। मधुपुर में अपनी बेटी की हत्या की जांच और इंसाफ की मांग करने एक पिता विधानसभा पहुंच गया । रोते हुए उसने गुहार लगाई कि उसकी बेटी की हत्या मधुपुर में हो गई है और पुलिस इस मामले में लिपा-पोती कर रही है । जयराम महतो जब मीडिया के सामने बयान देने के लिए आए तो उसी वक्त यह शख्स रोते हुए आया और उसने जयराम महतो से गुहार लगाई।
क्या है पूरा मामला
इस शख्स ने जयराम महतो को बताया की पांच महीने पहले उनकी बेटी की हत्या हो गई है और मधुपुर पुलिस इस मामले में लिपापोती कर रही है। 15 जुलाई 2024 को कार्मेल स्कूल, जरमुंडी की छात्रा सृष्टि ने दिन में करीब 11:37 बजे अपने पिता विकास को फोन कर घर आने को कहा था। लेकिन 1:29 बजे सृष्टि की सहेली काव्या ने फोन कर दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पाकर विकास और उनके परिवार के सदस्य शाम 3:30 बजे हीना अस्पताल पहुंचे। वहां सृष्टि ने बताया कि रितेश कुमार दास और उनके चचेरे भाई दीपक कुमार दास ने उसे आम के जूस में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और गंभीर हालत में अस्पताल लाए।
मधुपुर के कार्मेल स्कूल की छात्रा, जरमुंडी निवासी सृष्टि भारती की हत्या संदिग्ध परिस्थितियों में कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस जघन्य कृत्य को दबाने और दोषियों को बचाने की कोशिशें जारी हैं।
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी तत्काल इस मामले का संज्ञान लेकर… pic.twitter.com/tQcYcdWFwW
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 12, 2024
जहरीला आम का जूस पिलाया ?
विकास ने बताया कि सृष्टि की सहेली काव्या उसे स्कूटी से स्टेशन छोड़ने के लिए निकली थी लेकिन उसे यूजी रेस्टोरेंट में छोड़ दिया। वहीं, रितेश ने उसे अपनी स्कूटी पर बैठा लिया। रितेश के साथ उसका भाई दीपक भी मौजूद था। वे सृष्टि को एक सुनसान जगह ले गए और जबरन जहरीला आम का जूस पिलाया। गंभीर हालत में उसे उठाकर हीना अस्पताल लाया गया, जहां काव्या के पिता पहले से ही मौजूद थे।
सबूत नष्ट करने का आरोप
डॉक्टर ने बताया कि सृष्टि और रितेश की उल्टी में जो पदार्थ निकला, उसे काव्या के पिता कुंदन कुमार भगत ने नष्ट कर दिया। कुछ देर बाद डॉक्टर ने सृष्टि को मृत घोषित कर दिया। विकास कुमार यादव के लिखित आवेदन पर मधुपुर थाना में कांड संख्या 14524 दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच का जिम्मा एसआई मोहम्मद यूसुफ मलिक को दिया गया।