रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर प्रमोद कुमार को ईडी ने समन जारी किया है। प्रमोद कुमार को ये समन जेल से पत्रकार को धमकी देने के मामले में जारी किया गया है। ईडी ने जेलर को समन भेजकर 2 जनवरी को पूछताछ के लिए रांची जोनल ऑफिस बुलाया है।
इसके साथ ही ईडी ने होटवार जेल प्रशासन से योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज भी मांगा है। ईडी ने जेलर से सफाई मांगते हुए पूछा है कि एक कैदी को जेल के अंदर मोबाइल फोन की सुविधा कैसे मिल रही है। प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को होटवार जेल के अंदर से योगेंद्र तिवारी के नाम पर धमकी दी गई थी, इससे पहले होटवार जेल के अंदर से ईडी के गवाहों को भी धमकी दी गई थी। छापेमारी के दौरान ईडी को इससे संबंधित कई महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज भी मिला था। इसके साथ ही ईडी को उनके अधिकारियों को झूठे मुकदमें में फंसाने की साजिश रचने के सबूत भी मिले थे। ईडी ने अपने गवाहों को धमकी देने की सूचना के बाद उन नंबरों को सर्विलांस पर रखा था,जिससे गवाहों को धमकी दी जा रही थी। झारखंड सरकार ने भी जेल से धमकी दिये जाने के मामले की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया है जो दो महीने में रिपोर्ट देगी।