रांची : तुपुदाना ओपी में सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात संध्या टोपनो की हत्या मामले में फरार चल रहे पशु कारोबारी राजू कुरैशी को रांची पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। राजू रांची के कांटाटोली का रहने वाला है, उसके खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
20 जुलाई 2022 को तुपुदाना ओपी में तैनात दारोगा संध्या टोपनो हुलहूंडु के पास गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी , इसी दौरान पशु लेकर जा रहे वैन के चालक को रूकने के लिए कहा तो उसने रूकने की जगह संध्या को धक्का मारकर भागने लगा, करीब 100 मीटर तक उसने गाड़ी से संध्या को घसीटा था, जिस वजह से संध्या की घटनास्थल पर मौत हो गई।
पुलिस जांच में पता चला कि गाड़ी राजू कुरैशी चला रहा था। जांच के दौरान हटिया डीएसपी की सुपरविजन रिपोर्ट और सिटी एसपी की रिपोर्ट में राजू को दोषी पाया गया। इसके बाद पुलिस राजू को गिरफ्तार करने गई तो पता चला वो फरार हो चुका है। उसके बाद तुपुदाना पुलिस कोर्ट गई और राजू के गिरफ्तारी का वारंट हासिल किया।