सिमडेगा: कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा ने बिहार-झारखंड के न्यूज चैनल कशिश न्यूज पर फर्जी खबर चलाकर छवि खराब करने का आरोप लगाया है। न्यूज चैनल ने 12 सितंबर को विधायक द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की खबर चलाई गई है। विधायक ने चैनल के तीन पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पटना और रांची से संचालित होने वाले इस चैनल का संबंध बीजेपी से है। बिहार में बीजेपी के विधानपार्षद सुनील चौधरी का परिवार इस चैनल का संचालन करता है। माना जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को रिझाने के लिए इस तरह की खबरें प्लांट कर चलाई गई।
इस संबंध में विधायक ने सिमडेगा प्रभारी पदाधिकारी को लिखित आवेदन सौंपा है। बताया गया कि प्राथमिकी दर्ज कशिश न्यूज के डिजिटल प्लेटफॉर्म में 12 सितंबर को विधायक भूषण बाड़ा को भाजपा में शामिल करने संबंधी झूठा और भ्रामक खबर फैलाने के बाद विधायक भूषण बाड़ा ने कराई है। अपने आवेदन में विधायक ने कहा है कि इस झूठी और भ्रामक खबर के मामले में तुरंत करवाई करते हुए अविलंब कशिश न्यूज के नामित एंकरों के विरुद्ध धारा 353 बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए कारवाई की मांग की है। ताकि फर्जी खबरों से सिमडेगा का सामाजिक वातावरण प्रदूषित न हो।
हमे बदनाम करने एवं हमारी लोकप्रियता को कम करनी की साजिश है, आखिरी सांस तक रहेंगे कांग्रेस के सच्चे और ईमानदार सिपाही: विधायक भूषण बाड़ा
इधर कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि एक न्यूज चैनल में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा 12 सितंबर को भाजपा में शामिल होने की खबर पूरी तरह से झूठ और बेबुनियाद खबर है। यह सिर्फ और सिर्फ हमारी लोकप्रियता को खराब करने और हमारी जनता के बीच भ्रम पैदा करने के लिए चलाया गया है। विधायक ने कहा कि यह झूठी खबर हमें बदनाम और निंचा दिखाने की भाजपा और भाजपा की बी टीम यानी झापा की एक साजिश है। भाजपा और झापा ने न्यूज चैनल के माध्यम से मेरे खिलाफ गलत और भ्रामक खबर चलवा कर जनता को गुमराह करने की नकाप कोशिश की है। पर भाजपा व झापा की यह साजिश कभी भी सफल नहीं होगी। विधायक स्वयं को कांग्रेस के सच्चे और कट्टर सिपाही बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी से ही मैंने राजनीतिक कैरियर शुरू किया है और जब तक शरीर मे सांस है कांग्रेस के ईमानदार और सच्चे सिपाही बने रहेंगे। यह फेक न्यूज भाजपा पार्टी की चाल है। विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि आज भाजपा और झापा के पास चुनाव मैदान में उतरने को लेकर कोई मुद्दा नहीं है। इसी से हताश और निराश होकर गलत हथकंडे अपनाने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा और झापा हमें नीचा दिखाने एवं मेरी लोकप्रियता को खत्म करने के लिए कई बार चाल चल चुकी है। पर वह कभी भी सफल नहीं हुई। जब हर चाल बिफल हुई तो आज मीडिया को पैसे का लालच देकर गलत न्यूज चलाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भाजपा और झापा की यह चाल कभी सफल नहीं होगी। भूषण बाड़ा ने कहा कि आज सिमडेगा के हर वर्ग की जनता महागठबंधन सरकार और मेरे कार्यकाल से काफी खुश हैं। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। कांग्रेस में जुड़ने वाले अधिकतर लोगों में भाजपा और झापा कार्यकर्ता ही हैं, जिन्होंने भाजपा व झापा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये हैं। आने वाले दिनों में भाजपा व झापा के कई दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। जिसका डर भाजपा और झापा के लोगों को है। विधायक ने कहा कि आज क्षेत्र की हमारी तमाम जनता भाजपा पार्टी से पूरी तरह से कट गए हैं। भाजपा व झापा के पास क्षेत्र में जाने का कोई मुद्दा नहीं है। इसी से हतोत्साहित होकर भाजपा और झापा के लोग मीडिया और तरह तरह के साधनों का सहारा लेकर हमे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी जनता को ऐसे झूठ और बेबुनियाद खबरों से दूरी बनाने की जरूरत है। विधायक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसे पार्टी के लोगों को मुंहतोड़ जवाब दें। ताकि जिले में गंदी राजनीति की शुरुआत न हो। आगामी विधानसभा चुनाव में खुंटी लोकसभा की तरह हमारी जनता महागठबंधन के पक्ष में एकतरफा वोट देने का मन बना चुकी है। विपक्षी की हर चाल पर आगामी चुनाव में पानी फिरना तय है और महागठबंधन प्रत्याशी का एकतरफा मत के साथ चुनाव जीतना निश्चित है।