साहिबगंजः सोशल मीडिया (Instagram ) के जरिए दोस्ती कब प्यार में बदल तो गई लेकिन परवान चढ़ने से पहले झारखंड पुलिस बस में चढ़ गई । लिहाजा झारखंड की एक लड़़की यूपी के एक लड़़के के शादी के झांसे और कथित प्रेम के जाल में फंस जिंदगी बर्बाद करने से बच गई । मामला दो राज्यों के बीच का है । यूपी एक लड़़का जो गैर हिन्दू है उसकी दोस्ती गोड्डा के महगामा की लड़की से हो गई । दो सालों की दोस्ती प्यार में बदल गया और ऑनलाइन मुलाकातों को जब ऑफलाइन करने की कोशिश हुई तो पुलिस ने लड़के को साइन आउट कर दिया ।
Instagram पर दोस्ती और प्यार
जी हां । मामला बेहद ही संगीन है । साहिबगंज पुलिस को गोड़्डा पुलिस ने जानकारी दी कि यूपी का एक लड़का आशीर्वाद बस में महगामा की लड़़की को लेकर फरार हो रहा है जिसे रोकना है । साहिबगंज पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए कार्रवाई की और गोड्ड़ा से आने वाली बस की जांच पड़ताल शुरु हुई तो लड़़का और लड़की दोनों मिल गए । लड़के को पुलिस ने कब्जे में लिया और लड़की को थाने में पहुंचाया । फिर शुरु हुई पूछताछ ।
झारखंड की लड़की को यूपी लेकर रहा था भाग…इस्टाग्राम से दोस्ती फिर प्यार हो रहा था
नाबालिग को लेकर हो रहा था फरार
दरअसल सारा मामला सोशल मीडिया के जरिए शुरु हुई दोस्ती और प्यार-मोहब्बत की है । युवक का नाम है सद्दाम हुसैन जो दो सालों से महगामा की एक लड़की से इंस्टाग्राम पर बातचीत कर रहा था । शुरुआती बातचीत दोस्ती में बदली फिर प्यार में । लड़़की के परिजनों का आरोप है कि भोली-भाली बेटी को सद्दाम हुसैन ने फंसा लिया और शादी का झांसा देकर घर से फरार होने के लिए राजी कर लिया । युवक देवरिया का रहने वाला है और वो लड़की को भगाने के लिए गोड्डा पहुंचा और किसी तरह मासूमियत का फायदा उठाते हुए बस में बैठा कर फरार हो गया ।
सद्दाम हुसैन ने फैलाया था प्यार का जाल
लड़की के घरवालों को जब इसकी खबर लगी तो पुलिस को इत्तला दी गई। पुलिस को परिजनों ने लव जिहाद का एंगल बताया और फौरन गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों ने इसकी शिकायत महगामा थाना पुलिस से की है।इसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और दोनों की तलाश में जुट गई।महगामा पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों आशीर्वाद बस में सवार होकर साहिबगंज की ओर गया है।तब मामले की जानकारी, साहेबगंज पुलिस को दी गई।जहां साहिबगंजएसपी के निर्देश पर वाहनों की जांच शुरू की गई।इसी क्रम में साहिबगंज थाना प्रभारी पंकज दुबे ने बाहर से आने वाले बसों में जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान रांची से साहेबगंज आने वाली यात्री गाड़ी आशीर्वाद बस से दोनों को पुलिस ने छापेमारी कर हिरासत में ले लिया।
लड़की के परिजनों ने कराई एफआईआर
एसपी साहिबगंज को सूचित कर इसकी जानकारी महगामा थाना पुलिस को दी गई। जानकारी होने पर महगामा पुलिस जिरवाबाड़ी थाना पहुंची और आरोपी मुस्लिम युवक सद्दाम हुसैन और नाबालिग लड़की को अपनी सुरक्षा में लेकर गोड्डा चली गई।मामले में एसपी ने कहा कि गोड्डा पुलिस को जानकारी मिली थी कि उत्तर प्रदेश का कोई युवक महगामा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग युवती को लेकर फरार हो गया है।इसको लेकर वाहनों की तलाशी अभियान चलाई गई और इस क्रम में एक यात्री बस से दोनों को बरामद कर लिया गया। फिर इसकी जानकारी गोड्डा पुलिस को दे दी गई है।मामले में अग्रतर कार्रवाई गोड्डा जिले की पुलिस करेगी।
इंस्टाग्राम पर दो साल पुरानी मुलाकात
आरोपी युवक सद्दाम हुसैन ने बताया कि 2 साल पूर्व उसकी नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई ।फिर वह दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहता था। लेकिन समाज,धर्म व जाति रोड़ा बन रहा था। जिसके बाद वह उत्तरप्रदेश से गोड्डा जिले के महगामा आकर अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया ।वो साहेबगंज आकर यहां से रेलगाड़ी के माध्यम से देवरिया,उत्तर प्रदेश जाने की सोच रहा था। लेकिन जिरवाबाड़ी पुलिस ने उसे साहेबगंज में ही गिरफ्तार कर लिया।