आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के स्ट्रीट फूड्स के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से कुछ डिशेज तो ऐसी होती हैं, जिनकी तारीफ होती है। लेकिन कुछ डिशेज ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर लोग कान पकड़ लेते हैं।
हम आपको ऐसे ही एक वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं। यह वीडियो एक खास किस्म की शिकंजी के बारे में है। इस शिकंजी को विमल पान मसाला डालकर बनाया गया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
सेक्स से इन्कार पर भड़का प्रेमी; कंक्रीट के स्लैब से किया ऐसा वार कि महिला की मौत
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल बृजेश व्लॉग्स नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, स्पेशल विमल शिकंजी। वीडियो में दिखाया गया है कि एक वेंडर खास किस्म की शिकंजी तैयार कर रहा है।
इस शिकंजी को बनाने के लिए इसके परंपरागत इंग्रेडिएंट्स, नींबू, अदरक और पुदीना वगैरह को मिलाता है। इसके बाद ऊपर से वह विमल पान मसाला का पैकेट फाड़कर इसमें मिला देता है। इसके बाद शिकंजी को स्ट्रॉ से मिलाता है।
View this post on Instagram