समस्तीपुरः बिहार पुलिस के जवान का एक और शर्मनाक वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ताजा मामला समस्तीपुर के पटोरी थाना का आया है जहां महिला के साथ अश्लील हरकत करते दारोगा का वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रेमी की बाहों में थी मां, बेटे ने देखा तो चुपके से बना ली वीडियो; हो गई हत्या
पटोरी थाना में तैनात दारोगा मोहम्मद बलाल खान के साथ एक पीड़ित महिला वायरल वीडियो में दिख रही है। इस वीडियो में दरोगा महिला को कह रहा है कि वो जेल नहीं जाना चाहती हो तो मेरे साथ सेक्स करो। दरोगा इस दौरान लगातार अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहा है। महिला इसका विरोध करते हुए कहती है कि नहीं सर माफ कीजिये, हमसे नहीं होगा वो सब। महिला लगातार विरोध करती है और दरोगा उसके साथ अश्लील हरकत करता रहता है, दरोगा इस दौरान बार बार महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश करता रहा।
‘जेल नहीं जाना है तो मेरे साथ सेक्स करो’
दरोगा ने महिला का घर बुलाकर की अश्लील हरकत
समस्तीपुर थाने में तैनात दरोगा का वीडियो हुआ वायरल@bihar_police @Samastipur_Pol @RJDforIndia @RJD_BiharState @samastipur_rjd @TejashwiOffice @LJP4India @BJP4Bihar @Jduonline #Bihar… pic.twitter.com/l8XovPjQTG
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 4, 2024
सेक्स से इन्कार पर भड़का प्रेमी; कंक्रीट के स्लैब से किया ऐसा वार कि महिला की मौत
दरअसल, पीड़िता ने बताया कि वो पटोरी थाना में एक मामले की आरोपी है। वो इस मामले में राहत के लिए दारोगा के पास जाती है इस दौरान दारोगा उसे अपनी बेटी जैसा बताता है और उचित जांच का आश्वासन दिया, इस दौरान बलाल खान की पत्नी भी वहां मौजूद थी। कुछ दिनों बाSI मोहम्मद बलाल खान का फोन आया कि तुम मेरे पास केस के संबंध में आओ, अगर मां या भाई के साथ आओगी तो केस को सही साबित कर देंगे, गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इस बात पर महिला को शक हुआ और वो अपनी मां के साथ थाना पहुंची और मां को थाने के बाहर ही रोक दिया। अपना मोबाइल फोन ऑन किया और थाने में इंट्री ली। इसके बाद SI बलाल खान उसे थाने से कुछ दूर अपने किराये के मकान पर बुलाता है दो मिनट के लिए बिस्तर पर आने की बात कहता है। महिला जब इससे इंकार करती है तो उसके साथ अश्लील हरकत करने लगता है। उसको कहता है कि जेल नहीं जाना है तो मेरे साथ सेक्स करो, और वो मना करती रहती है।
बिहार वाला फॉर्मूला झारखंड में कांग्रेस पार्टी कर रही है लागू, मंत्री पद और विधायक दल के नेता को लेकर प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान
पटोरी थाना में तैनात SI का वीडियो वायरल होने के बाद SP अशोक मिश्रा ने पटोरी डीएसपी को जांच के आदेश दिए थे। जांच में SI मोहम्मद बेलाल खान को दोषी पाया गया। इसके बाद SP ने SI को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी अशोक मिश्रा ने मौखिक रूप से बताया कि पीड़िता के बयान पर पटोरी थाने में आरोपी एसआई बेलाल खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। फिलहाल आरोपी को निलंबित कर दिया गया है।