कटिहार: दुर्गा पूजा में मेला घूमने आये शख्स के साथ बदसलूकी का वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कटिहार के साहेबपाड़ा लंगड़ा बगान के पास अपने पत्नी और बच्चों के साथ मेला घूने आये बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल के भतीजे को रेल एसपी संजय भारती ने सरेआम थपड़र मार दिया। पास खड़े पुलिस वाले देखते रह गए और एमएलसी के परिवार के सदस्य भौचक रह गए।
बिहार में SP की दबंगई
कटिहार में पत्नी बच्चों के साथ मेला घूमने आये बीजेपी MLC अशोक अग्रवाल के भतीजे को SP ने सरेआम जड़ दिया थप्पड़@bihar_police@katihar_RJD@SpKatihar@PoliceKatihar@BJP4Bihar@tarkishorepd@samrat4bjp@VijayKrSinhaBih@TejashwiOffice@yadavtejashwi… pic.twitter.com/6RoHO7hzJF
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 12, 2024
मुंह में सिगरेट डालकर महिला CO पर उड़ाया धुआं, पूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे ने बीच सड़क दिखाई दबंगई
मामला कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल का भतीजा गौरव अग्रवाल अपने पत्नी बच्चों के साथ दुर्गा पूजा का मेला देखने आया था। भीड़ ज्यादा होने की वजह से बाइक से मेला घूम रहे गौरव पत्नी और बच्चों के साथ गोलगप्पा खाने के लिय रूका, इसी बीच सिविल ड्रेस में रेल एसपी संजय भारती पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे और बाइक हटाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बात दब बढ़ गई जब एसपी ने आपा खो दिया और गौरव को पत्नी और बच्चों के सामने ही थप्पड़ मार दिया जिसका वीडियो वहां मौजूद एक वकील ने बना लिया। वीडियो के अंत में दिख राहा है कि एसपी वीडियो बना रहे वकील को भी हाथ मारते है और वीडियो बनाने से रोकते है।
महेंद्र सिंह धौनी नये लुक में आये नजर, सोशल मीडिया पर मिल रही है ऐसी प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल सक्रिय हो गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी वीडियो भेज कर थप्पड़ मार रहे एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।