रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लाइव दैनिक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि बीजेपी जिस मंईयां योजना को फ्लॉप बता रही थी उसका तोड़ नहीं खोज पा रही है । हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता आने वाले चुनाव में आकलन करेगी कि हमारा काम कैसा है ।
लाइव दैनिक से बोले हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टाना भगत स्टेडियम में कल्याण विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण, मरांग गुमके स्कॉलरशिप वितरण समारोह में लाइव दैनिक से बातचीत की और कहा कि जनता उनके कामों का आकलन करेगी । वे अपना काम कर रहे हैं । मंईयां सम्मान योजना की लोकप्रियता के सवाल पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “जिस मंईयां सम्मान योजना को फ्लॉल और नकारा बता रही थी उस योजना की तोड़ खोज नहीं पा रही है ।”
JSSC-CGL परीक्षा में कथित लीक मामला: आयोग को बतौर सबूत दी गई सीडी निकली ख़ाली, फिर से मांगा गया सबूत
हेमंत ने दिए सौगात
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची के टाना भगत स्टेडियम में पारदेशीय छात्रवृत्ति के साथ-साथ छात्राओं को साइकिल, किसानों को ट्रैक्टर वितरित किया । हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची में आयोजित मरङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति शिलान्यास, नियुक्ति पत्र एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में कहा कि सरकार अपने प्रयास से राज्यवासियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें सम्मान देने का कार्य कर रही मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है और आज भी कहता हूं कि यह रांची हेडक्वार्टर से नहीं, गांव से चलने वाली सरकार है।
सबके लिए पेंशन की योजना
“आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के वृद्ध लोगों को बुढ़ापे की लाठी देने का काम किया। हर वृद्ध, विधवा महिला, दिव्यांग को पेंशन देने का काम हुआ। यह देश का पहला राज्य बना, जहां सभी जरूरतमंद को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमारी सरकार ने योजनाओं के नाम पर दलाली करने वालेबिचौलियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। अब कानून ऐसा बना है कि दलाल के पास जाने जाने की जरूरत नहीं है। लोग अगर 50 वर्ष के हो गए तो आधार कार्ड लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास जाएं तत्काल वृद्धा पेंशन का कार्ड बन जाएगा।
मंईयां सम्मान योजना की बड़ाई
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” के तहत 18 वर्ष का उम्र पूरा कर चुकी हर बहन-माताओं को योजना का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राज्य की नारी शक्ति को सम्मान देने के साथ-साथ आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है। राज्य के नौजवानों को नौकरी देने के लिए कई प्रतियोगिता परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। राज्य के आदिवासी, मूलवासियों की हितों के लिए हमारी सरकार ने झारखंड विधानसभा से सरना धर्मकोड पारित कर केंद्र सरकार को भेजा लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने स्थानीय नीति बनाई उस पर ग्रहण लगा दिया गया।
पारदेशीय छात्रवृत्ति की संख्या बढ़ेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए युवा आए हैं। उन्हें स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। युवा ही बताएं कि देश का कौन सा ऐसा राज्य है जहां शत प्रतिशत स्कॉलरशिप पर विदेश में उच्च शिक्षा दी जा रही हो। निश्चित रूप से अगर हम 25 बच्चों को विदेश में शिक्षा के लिए भेज सकते हैं तो 100 बच्चों को क्यों नहीं भेज सकते? इसमें नीति निर्धारण की आवश्यकता है। मैं इस पर गंभीरता से विचार करूंगा।
20 लाख आवास विहीन परिवारों को अबुआ आवास
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से झारखंड के 20 लाख आवास विहीन परिवारों को अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों का पक्का मकान उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने राज्य के किसानों के साथ भी न्याय नहीं किया है। हमारी सरकार अब यहां के किसानों के 2 लाख रुपए तक के कृषि ऋण को माफ करने का काम किया है। राज्य सरकार झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध करा रही है वहीं पुराने बिजली बिल को माफ भी किया गया है।