पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गृह मंत्रालय अब उनको वीआईपी सुरक्षा देगी। केंद्र सरकार ने दिलीप जायसवाल को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। अब उनकी सुरक्षा सीआरपीएफ के जवान करेंगे। दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला आईबी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
बेगूसराय में NIA की कार्रवाई: नक्सली गतिविधियों को लेकर पांच लोगों को लिया हिरासत में
बिहार विधानपरिषद के सदस्य और मेडिकल कॉलेज के संचालक दिलीप जायसवाल को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की जगह प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। 16 महीने तक सम्राट चौधरी प्रदेश अध्यक्ष रहे लेकिन एक व्यक्ति एक पद के आधार पर सम्राट चौधरी को पद से हटाकर दिलीप जायसवाल को प्रदेश की कमान सौंपी गई थी। दिलीप जायसवाल मूल रूप से खगड़िया जिले के रहने वाले है, सीमांचल इलाके में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। वे पूर्णिया, किशनगंज, अररिया क्षेत्र से तीन बार विधानपरिषद जा चुके है। दिलीप जायसवाल बिहार बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी रह चुके है।