हजारीबाग: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (प्रमंडलीय कार्यालय) हजारीबाग ने मंगलवार को एक लिपिक को गिरफ्तार किया है, जो प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार कार्यालय हजारीबाग में कार्यरत था। आरोप है कि लिपिक ने एक व्यक्ति से बस परमिट रिन्यूअल करने के नाम पर 6,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
ब्यूरो के अनुसार, राज कुमार नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि लिपिक विकास कच्छप ने उससे रिश्वत की मांग की थी। ब्यूरो ने इस शिकायत पर जांच शुरू की और पाया कि आरोप सच थे। इसके बाद, लिपिक को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद लिपिक के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।