पटना: सिलीगुड़ी में बिहार के दो छात्रों की पिटाई और प्रताड़ना का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों की सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा है। बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑडर ने पश्चिम बंगाल के अपने समकक्ष अधिकारी को पत्र लिखा और वहां पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
IAS अधिकारी विनय चौबे के खिलाफ छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में मामला दर्ज
इसके साथ ही बिहार पुलिस ने सिलीगुड़ी मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस पत्र की एक कॉपी सिलीगुड़ी कमिश्वर को भी भेजी गई है। बिहार पुलिस के संपर्क करने के बाद सिलीगुड़ी पुलिस ने पटना के दो छात्रों से अभद्रता करने के आरोपी रजत भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया।
पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्र की पिटाई, परीक्षा देने गए दो छात्रों को कान पकड़वाया-माफी मंगवाई
इस मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी आलोक राज को सिलीगड़ी मामले पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। वहीं दूसरी ओर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात करते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।