रांची: राज्यपाल संतोष गंगवार ने कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर(CGL) की परीक्षा को लेकर मिली शिकायतों के आधार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखकर पूरे मामले की जांच कराने को कहा है जिससे कि परीक्षा के साथ आयोग की विश्वसनीयता पर किसी तरह का कोई सवाल नहीं उठ सके।
चैनपुर राज परिवार के भवानी सिंह ने बीजेपी छोड़ थामा कांग्रेस का थामा दामन, 20 वर्षों से बीजेपी में थे
राज्यपाल संतोष गंगवार द्वारा लिखी गई चिट्ठी में छात्र संगठनों और छात्रों द्वारा परीक्षा के संबंध में दी गई जानकारी और साक्ष्यों को संलग्न किया गया है। इसके साथ ही राज्यपाल ने कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष से भी सीजीएल परीक्षा के संबंध में तथ्य के साथ स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों को सुरक्षा देने की मांग को लेकर बिहार पुलिस ने लिखा पत्र
21 और 22 सितंबर को राज्य में हुई जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी की शिकातय कई छात्र संगठनों ने की है। छात्रों का आरोप है कि 22 सितंबर को प्रथम पाली की परीक्षा शुरू से पहले ही उत्तर कई अभ्यर्थियों के पास उपलब्ध था। परीक्षा खत्म होने के बाद ये स्पष्ट हो गया। जीएस का पेपर, जो पहले लिया गया था। उसमें गणित, रीजनिंग व कंप्यूटर के सभी प्रश्नों को दोहराया गया था। वर्ष 2022 में पूछे गये 20 प्रश्न को बिना बदलाव किये फिर पूछा गया है। इसी प्रकार रीजनिंग का प्रश्न एसएससी सीजीएल 2019 में तथा कंप्यूटर का प्रश्न जेबीएपीएस आरआरसी 2023 से तथा पेपर एक यूपीएससी सी सेट 2019 से लगभग 120 प्रश्न पुन: पूछे गये हैं। कई जगहों पर प्रश्न पत्र के पैकेट पहले से खुले हुए मिले। छात्रों ने परीक्षा रद्द करने व सीबीआइ से जांच कराने की मांग की।गुरूवार को छात्रों के संगठन ने जेएसएसी ऑफिस के बाहर जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।