रांची: छत्तीसगढ़ में कथित तौर पर हुए 2050 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में रायपुर के आर्थिक अपराध शाखा ने झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी तत्कालीन आबकारी सचिव विनय चौबे को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया है। ईओडब्लू रायपुर के इंस्पेक्टर ने रांची के अरगोड़ा के रहने वाले विकास सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने असम के CM हेमंता बिस्व सरमा को लिखी चिट्ठी, ट्री ट्राइब को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग
प्राथमिकी में धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र रचाने की धाराओं में FIR झारखंड से जुड़ें हाई प्रोफाइल लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। विकास सिंह ने छत्तीसगढ़ के अधिकारी अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और उनके सिंडिकेट पर आरोप लगाया है कि शराब घोटाला करके छत्तीसगढ़ सरकार को अरबों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया है।आरोपों में यह भी कहा गया है कि इसी सिंडिकेट ने झारखंड के अधिकारियों के साथ मिलकर झारखंड की आबकारी नीति को बदलवाया और सरकार के राजस्व को छति पहुंचायी है।